Bihar Chunav: राज्यसभा के पूर्व सांसद और बड़े व्यवसायी साबिर अली ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है. शनिवार (18 अक्टूबर) को पूर्णिया में मंत्री लेसी सिंह के आवास पर साबिर अली ने जदयू की सदस्यता ली. इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह ने साबिर अली को सदस्यता दिलाकर और जदयू का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि साबिर अली पहले भी जदयू में थे यह फिर से उनकी घर वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि साबिर अली के जेडीयू में आने से पार्टी और अधिक मजबूत हुई है.साबिर अली की एंट्री के साथ कयास लगाया जा रहा है कि साबिर अली अमौर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और 20 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. हालांकि, जदयू ने पहले ही सबा जफर को अमौर का टिकट दे दिया है और आज वह नामांकन भी करने जा रहे हैं. लेकिन सीमांचल की राजनीति में साबिर अली को लेकर इसी तरह की चर्चा गर्म है कि वह अमौर से जेडीयू उम्मीदवार हो सकते हैं.
जेडीयू में वापसी के इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली ने कहा कि वह पहले भी नीतीश कुमार से प्रभावित रहे हैं. नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा था. वर्ष 2008 से 2014 तक जदयू से वह राज्यसभा के सांसद रहे, लेकिन किन्हीं कारणों से बीच में कहीं और चले गए थे. अब फिर उन्होंने जदयू में घर वापसी कर ली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे उसका सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे.
अमौर से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि साबिर अली पूर्वी चंपारण जिला के निवासी हैं. वह जदयू के बाद लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए थे और अब फिर से साबिर अली जदयू में शामिल हुए हैं. साबिर अली राजनीतिज्ञ के अलावा बड़े व्यवसायी भी हैं. साबिर अली के अचानक और ऐन मौके पर जदयू में शामिल होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि साबिर अली अमौर विधानसभा से जदयू की सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
