Syeda Shadab Fatima

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर पूर्व मंत्री का ये बड़ा बयान, जानें …

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. शौकत अली ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को नकली हिंदू बताया है. अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री सैयद शादाब फातिमा की एंट्री हो गई है.

सैयद शादाब फातिमा ने कहा कि नकली और असली हिंदू का क्या मतलब है, सनातन धर्म है लेकिन उसे मान कौन रहा है? पूछा भारतीय जनता पार्टी के लोग क्या वास्तव में अपने धर्म को मान रहे हैं? इन लोगों को धर्म की परिभाषा भी नहीं पता है. कहा कि जिनका धर्म डी धातु से बना है जिसका अर्थ धारण करना होता है जो सबको लेकर चलता है. भगवान वासुदेव पर एक श्लोक पढ़कर इसका उदाहरण भी दिया.

‘ज्वलंत मुद्दों पर होनी चाहिये बहस’
पूर्व मंत्री ने कहा कि, भगवान वासुदेव प्राणी मात्र के हृदय में वास करते हैं, जो इसको जानता है वही धर्म है. धीरेंद्र शास्त्री या फिर मोदी जी क्या कह रहे हैं इससे आम जनता को कोई लेना-देना नहीं है. आम जनता अपनी परेशानियों में है. उसे फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है, नहरो में पानी नहीं आ रहा है सवाल इन बातों पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, देश की ज्वलंत समस्याएं हैं उन बातों पर चर्चा होनी चाहिए.

‘बिहार में काटे गए 65 लाख वोटर्स के नाम’
उन्होने आगे कहा कि वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर लोगों के नाम काटे जा रहे हैं, समीक्षा के नाम पर बिहार में 65 लाख का वोटर्स के नाम काट दिए गये. साथ ही आरोप लगाया कि अधिकतर लोगों को मृतक दिखाया गया है जो दिल्ली में राहुल गांधी के साथ चाय भी पिया है.

‘लोगों से छीना जा रहा है वोटिंग का राइट’
सैयद शादाब फातिमा ने कहा कि इस देश में लोगों से वोटिंग राइट छीना जा रहा है, जब हमारा नाम वोटर लिस्ट से कट जाएगा तो हम अपना अधिकार का प्रयोग कहां करेंगे? बिहार में इस लड़ाई का आगाज हुआ है, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित तमाम नेता इस लड़ाई को लड़ रहे हैं.

अखिलेश यादव ने इस मामले में 18000 एफिडेविट दिए थे लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन आयोग कह रहा कि हमें तो मात्र दो ही मिला है. ऐसे में सवाल उठता है कि उन 18000 एफिडेविट का क्या हुआ? इन बातों पर सवाल होना चाहिए.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1