Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक में बड़े शहरों में पांच सितारा होटल खोलने, शिक्षा, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य से जुड़े प्रस्तावों पर भी सहमति बनी है. कई जिलों में नई सड़कों के निर्माण और अस्पतालों के उन्नयन की योजनाओं को मंजूरी दी गई है.
सबसे ज़्यादा चर्चा बिहार के बड़े शहरों में पांच सितारा होटल खोलने के फैसले की है. सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. तकनीकी संस्थानों में नए पदों के सृजन का भी फैसला लिया गया है.
कैबिनेट में मुख्य रूप से राजगीर में दो पांच सितारा होटल बनाने और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट बनाने की मंजूरी मिली है. इसके लिए राज्य सरकार होटल पर निर्माण करने वाले निवेशकों को राजगीर में दो पांच सितारा होटल के लिए 10 एकड़ भूमि लीज पर उपलब्ध कराएगी, जबकि वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि लीज पर देगी.
लीज अवधि समाप्त होने की प्रक्रिया के बाद भी सरकार उचित निर्णय लेगी. इसकी संशोधन नियमावली की मंजूरी आज कैबिनेट में मिली है. वहीं बिहार सरकार के सभी प्रकार के सरकारी नौकरियों में शुल्क घटा कर 100 रुपये करने पर मुख्यमंत्री की घोषणा को कैबिनेट में मुहर लग गई है.