शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ में उनकी मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस याद हैं? ‘स्वदेश’ की वही ‘कावेरी अम्मा’ दुनिया को अलविदा कह गई हैं। 82 की उम्र में Kishori Ballal निधन हो गया है। उनके गुजर जाने की खबर सुनकर उनके साथ काम कर चुके फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शोक में डूबे हैं। वो बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। वो बढ़ती उम्र के साथ होने वाली बीमारी से जूझ रही थीं। उन्होंने बेंगालुरु के एक निजी अस्पताल में 18 फरवरी को आखिरी सांस ली थी।
फिल्म ‘स्वदेश’ के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने Kishori Ballal के निधन की खबर पाकर अपने सोशल एकाउंट पर पोस्ट के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर लिखा- ‘मेरा दिल टू गया। मैं Kishori Ballal जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। किशोरी जी.. आपको उदार, दयालु, गर्मजोशी और मिलनसार स्वभाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा। #Swades में #Kaveriamma के किरदार में आपकी परफॉर्मेंस को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आपको याद किया जाएगा’।
फिल्मी करियर की तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में बहुत ही शानदार अभिनय से तो लोगों का दिल जीता ही था, इसके साथ ही वो साउथ फिल्मों में भी जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने साल 1960 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। कन्नड़ फिल्मों में पहचान बनाने के बाद उन्होंने साल 2004 में Shahrukh Khan की फिल्म ‘स्वेदस’ में उनकी मां का रोल निभाया। इस फिल्म में वो कावेरी अम्मा के किरदार से सभी के दिलों पर छा गई थीं.
सिर्फ यही नहीं उन्होंने फिल्म ‘अय्या’ और ‘लफंगे परिंदे’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था। Kishori Ballal एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाने के पहले जानी-मानी भरतनाट्यम नर्तक भी रह चुकी हैं। उन्होंने कन्नड फिल्म इंडस्ट्री से फिल्मी पारी की शुरुआत की थी। वाकई उन्हें बॉलीवुड में अपने परफॉर्मेंस के लिए हमेशा याद किया जाएगा।