सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेतों में काम करें किसान- सूर्य प्रताप शाही

Corona महामारी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने देशव्यापी Lockdown 3 मई तक बढ़ा दिया है। Lockdown बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है। खेतों में रबी की फसल पककर तैयार है। लेकिन पुलिस-प्रशासन किसानों व कृषि मजदूरों पर Lockdown का पालन करने का दबाव बना रही है। समस्या को देखते हुए मंगलवार को सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मदद के लिए तत्पर है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा, जहां कहीं भी किसानों को समस्या आ रही है, सरकार तुरंत उसका समाधान करा रही है। किसान अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं। फसल काटने के लिए किसानों को Lockdown से छूट दी गयी है। लेकिन खेतों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के उपयोग में आने वाले उपकरणों, खाद, बीज आदि की कमी नहीं होने दी जाएगी। किसान अपने आस-पास के गांव के खेतों में भी जाकर फसल की कटाई कर सकते हैं।

श्री शाही ने कहा कि हमारी अपील है कि बिना जरूरी वजह के लोग घरों से न निकलें। Lockdown का पालन करें। कोरोना जैसी महामारी को हराने में सरकार का सहयोग करें। प्रधानमंत्री ने आज पूरे देश को संबोधित किया है। मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि स्वास्थ्य विभाग व सरकार के निर्देशों का पालन करे। लॉक डाउन के पहले ही हमने बहुत सी व्यवस्था सुनिचित कर ली थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1