फरहान ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक के साथ-साथ इसकी रिलीज़ डेट भी शेयर की। फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए फरहान ने लिखा, ‘जब ज़िन्दगी मुश्किल हो जाए, तो आपको मज़बूत बनना पड़ेगा।’‘भाग मिल्खा भाग’ की टीम की और से ये नयी पेशकश 2 अक्टूबर 2020 में जनता के सामने होगी। फिल्म के पहले लुक से ही फरहान का तूफानी लुक कहा जा रहा है। इस फिल्म में फरहान एक नेशनल लेवल बॉक्सर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। तूफान का डायरेक्शन राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया है। फिल्म में फरहान के अलावा मृणाल ठाकुर, परेश रावल, विजय मौर्य भी नजर आएंगे।

