Rajvir Jawanda

Rajvir Jawanda Death: नहीं रहे फेमस पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, सड़क हादसे में हुए थे बुरी तरह घायल, शोक में सितारे

Rajvir Jawanda Death: मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में बुधवार (8 अक्टूबर) को निधन हो गया है. उन्हें 27 सितम्बर को मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर चोटें लगीं थीं. पिंजौर के पास ये हादसा हुआ था जब वे अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में लाया गया था.

वे पिछले 11 दिनों से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे. आज आखिरकार उन्होंने इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पंजाबी सिंगर की मौत से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम फैंस और सेलेब्स राजवीर जवंदा की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं.

कैसे और कहां हुआ था राजवीन का एक्सीडेंट
राजवीर जवंदा, शादीशुदा थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं. कई रिपोर्टों के अनुसार, राजवीर शिमला जा रहे थे, तभी सोलन जिले के बद्दी के पास उनकी मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो गया. उन्हें पहले सोलन जिले के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ बताया गया है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, राजवीर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं थीं और वह पिछले 11 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

राजवीर जवंदा कौन थे?
पंजाब में जन्मे राजवीर जवंदा को ‘तू दिस पैंदा’, ‘खुश रेहा कर’, ‘सरदारी’, ‘सरनेम’, ‘आफरीन’, ‘लैंडलॉर्ड;, ‘डाउन टू अर्थ’ और ‘कंगनी’ जैसे गानों से पंजाबी संगीत जगत में पहचान मिली थी. उन्होंने सूबेदार जोगिंदर सिंह (2018), जिंद जान (2019) और मिंडो तासीलदारनी (2019) जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1