Ukraine Crisis: यूक्रेन के डोनेत्स्क में हुए 5 धमाके, रूसी सेना कर रही गोलीबारी

रूस के साथ युद्ध की आशंका (Russia-Ukraine Crisis) के बीच पूर्वी यूक्रेन में फिर से धमाके की आवाज सुनी गई है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह डोनेत्स्क (Donetsk) में पांच धमाकों के बाद इसकी आशंका तेज हो गई है. बता दें कि Donetsk उन दो इलाकों में से एक है जिन्हें रूस ने नए देश के रूप में मान्यता दी है. वहीं, पोर्ट सिटी मारियुपोल में गुरुवार सुबह करीब 3:30 बजे धमाके की आवाज सुनी गई. ये जगह रूसी सीमा (Explosion near Russia Border) से 30 मील दूर है. आशंका जताई जा रही है कि इस इलाके में रूसी सेना ने गोलीबारी की है. वहीं अलगाववादियों के हमले में यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत की खबर है. इस बीच रूस ने बैलेस्टिक और क्रूज मिलाइलों के परीक्षण के साथ परमाणु युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है.

वीडियो फुटेज में मारियुपोल में रात के आसमान में धुएं के बादल उठते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि ऐसा गोलाबारी के कारण हुआ या फिर धमाका ही हुआ है.

इससे पहले पूर्वी यूक्रेन में कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ. ये घटना जोनेट्स्क शहर में हुई. जहां रूस समर्थक अलगाववादियों का कब्जा है. यहां गैस पाइपलाइन में भी आग लग गई. रूस समर्थक अलगाववादियों ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया. बुधवार को भी यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल से गोले दागे गए थे. इसमें एक स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा था. नए धमाके से तनातनी और बढ़ गई. यूक्रेन और रूस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इन धमाकों को युद्ध के ट्रेलर के तौर पर देखा जा रहा है.

अमेरिका ने दी चेतावनी
इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे में रूस बड़े पैमाने पर आक्रमण कर सकता है. इस चेतावनी में कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की सभी तैयारियों को पूरा कर चुका है. यह भी बताया गया है कि तनाव शुरू होने के बाद आज रूस ने पहली बार यूक्रेनी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है. एक रूसी टोही विमान ने यूक्रेन के ऊपर से उड़ान भरते हुए रेकी की है. एक दिन पहले ही रूसी संसद ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को विदेश में सैन्य तैनाती का पूरा अधिकार दिया था.

यूक्रेन पर आज EU और UNSC की मीटिंग
रूस के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए यूरोपीय यूनियन की गुरुवार यानी आज बेहद अहम मीटिंग करेगा. मीटिंग बेलारूस में होगी, जो पहले ही रूस के साथ है और रूसी फौज बेलारूस की धरती पर मौजूद है. वहीं, आज यूक्रेन मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक बार फिर बैठक होगी. इस मसले पर एक हफ्ते में UNSC की यह दूसरी मीटिंग है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1