भाजपा को मिलकर शिकस्त देना हो सभी पार्टियों का एकमात्र एजेंडा-सुबोधकांत सहाय

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय टीएमसी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा है कि सभी पार्टियां आगामी चुनाव में सिर्फ भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के एजेंडे पर काम करें। अभी सभी पार्टियां अपने सीटों को लेकर ऐलान करने में ही जुट गई है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसा मजबूत गठबंधन बनाना होगा, जिससे भाजपा सरकार को शिकस्त दी जाए।

इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि रघुवर सरकार सिर्फ विकास का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन हकीकत यही है कि रघुवर सरकार में कोई भी उद्योग राज्य में नहीं लगा है, इसके उलट 80 फीसद पुराने उद्योग बंद हो गए हैं। रघुवर सरकार में भुखमरी और किसानों के आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। टीएमटी के राज्य प्रभारी मलय घटक ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए जो भी गठबंधन बनेगा, टीएमसी उसमें शामिल रहेगी। राज्य में टीएमसी भी अपने उम्मीदवार उतारेगी और महागठबंधन के लोगों से बातचीत के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों को तय करेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और नौजवान निराश हैं। देश में मई माह में बेरोजगारी की दर 7.03 प्रतिशत थी, जो 50 वर्षों में सबसे अधिक थी। अगस्त में बेरोजगारी बढ़कर 8.19 प्रतिशत हो गई है, जो शायद देश की आजादी के बाद सबसे अधिक है। पूरी दुनिया में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन का बेरोजगारी का डेटा देखें तो वो मात्र 4.95 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। इस देश में बेरोजगारी की दर ग्रेजुएट और उससे ज्यादा पढ़े लिखे पीएचडी तक के लिए 15 प्रतिशत है, जो दुनिया की एवरेज से 3 गुना है। रिपोर्ट के अनुसार एक करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। भारत सरकार की रिपोर्ट के आंकड़े कह रहे हैं कि 18 से 23 उम्र के 74 फीसद युवा कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1