Election Commission of India

चुनाव आयोग ने कोविड महामारी के चलते 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव किए स्थगित

नई दिल्ली- चुनाव आयोग ने अप्रत्याशित परिस्थितियों को देखते हुए लोकसभा की एक और विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव फिलहाल टाल दिए हैं। चुनाव आयोग शुक्रवार को इन उपचुनावों के लिए नई तारीख पर चर्चा करेगा। बिहार की वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की 2-2 तथा असम, मध्य प्रदेश व केरल की एक-एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था।

इनमें असम (सिबसागर, विधानसभा क्षेत्र), तमिलनाडु ( तिरुवोट्टियूर और गुडियट्टम (एससी), विधानसभा क्षेत्र), मध्य प्रदेश (आगर (एससी), विधानसभा क्षेत्र), उत्तर प्रदेश (बुलंदशहर और टूंडला, विधानसभा क्षेत्र) और केरल (चावरा , विधानसभा क्षेत्र) शामिल हैं। ये सीटें पदासीन सदस्यों की मौत के कारण खाली हुई हैं।

कानून के अनुसार, सीट खाली होने के 180 दिन के भीतर चुनाव आयोग को उपचुनाव कराना होता है। इन 8 सीटों के लिए जुलाई, अगस्त और सितंबर की अलग-अलग तारीखों पर 180 दिन (छह महीने) की अवधि पूरी हो रही है। मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने पाया कि इन सीटों पर 180 दिन के भीतर चुनाव करा पाना संभव नहीं होगा। इसलिए आयोग ने कानून मंत्रालय से चुनाव टालने की अपील की थी। कानून के अनुसार, विशेष परिस्थितियों में कानून मंत्रालय से विमर्श करते हुए आयोग इस बात का प्रमाणपत्र जारी कर सकता है कि 6 महीने की अवधि में उपचुनाव मुश्किल है।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि देश के कई हिस्सों में Coronavirus की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। इस स्थिति में चुनाव कराना नागरिक के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा होगा। इसके अलावा कुछ राज्यों और जिलों में भारी वर्षा हुई है और बाढ़ की स्थिति है। इस अवधि के दौरान जिला प्रशासन बाढ़ नियंत्रण और शमन कार्यों में संलग्न होगा। दोनों बाधाएं चुनावी गतिविधियों को काफी प्रभावित करेंगी। भारी बारिश और बाढ़ के बाद असम और बिहार में हालत खराब हो गए हैं।

पिछले दिनों भोपाल के दौरे के दौरान Corona महामारी के चलते देशभर में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव टलने की आशंकाओं को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सिरे से खारिज किया था। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी परिस्थितियों में भी चुनाव समय से होंगे। यदि Corona संक्रमण की स्थिति बिगड़ती है तो संबंधित एक-दो सीट को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है, पर चुनाव आगे नहीं बढ़ेंगे।


अरोड़ा के इस बयान से बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश की 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की स्थिति साफ हो गई है। इस घोषणा के बाद उपचुनाव को लेकर शासन और राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। भोपाल में उप-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण तोमर का कहना है कि उपचुनाव से संबंधित हमारी पूरी तैयारी है। आयोग जब कहेगा, तब चुनाव करा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1