Assembly Election 2023: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारखों को लेकर सस्पेंस जल्द ही खत्म होने वाला है.. दिल्ली में 6 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने एक अहम बैठक बुलाई थी. इसमें चुनावी तैयारियों की समीक्षा हुई.
Assembly Election 2023: देश के पांच अहम राज्यों में चुनाव कब होंगे और नतीजे किस दिन आएंगे, इसको लेकर कई दिनों से लोगों के मन में सवाल बना हुआ है, लेकिन इसका जवाब अब जल्द ही आने वाला है. चुनाव आयोग पांच राज्यों के चुनाव यानी मतदान से लेकर मतगणना तक हर तारीख का ऐलान करने की तैयारी में जुटा है. माना जा रहा है कि किसी भी दिन चुनाव आयोग तारीखों को लेकर घोषणा कर सकता है. जिन पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इस वर्ष के अंत में चुनाव होना है उनके लिए आने वाले 2 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं।
दरअसल चुनाव आयोग की टीम एक दिन पहले यानी गुरुवार 5 अक्टूबर को चुनाव से पहले की समीक्षा के लिए तेलंगाना पहुंची थी, यहां से निकलने के बाद टीम सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची है. दिल्ली में 6 अक्टूबर को सभी राज्यों में चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी है. माना जा रहा है कि इन्हीं तैयारी की समीक्षा की जानकारी लेने के बाद सबकुछ ठीक रहा तो चुनाव आयोग अगले किसी भी दिन चुनाव तारीखों का ऐलान कर सकता है.
खास है अगले 2 दिन
जानकारों की मानें तो चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग का अगला कदम होगा चुनावी राज्यों में चर्चा के लिए अधिसूचना लग जाए. यानी आने वाले दो दिनों 8 और 9 अक्टूबर चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर काफी अहम होंगे.
पांच राज्यों में वोटिंग और काउंटिंग कब होगी
पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही है कि उसके मुताबिक चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही पांच राज्यों में नवंबर के अंतिम दो सप्ताह से लेकर दिसंबर के पहले सप्ताह में वोटिंग कराई जा सकती है. यही नहीं सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ में दो जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक ही चरण में वोटिंग कराई जाएगी. वहीं काउंटिंग यानी मतगणना दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक संभव है. कुल मिलाकर क्रिसमय जैसे त्योहार से पहले पांच राज्यों में नई सरकारें बन सकती हैं.
2018 में कब आए थे पांच राज्यों के रिजल्ट
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव 2018 में भी चुनाव के नतीजे दिसंबर को दूसरे सप्ताह में घोषित किए गए थे. इन नतीजों पर नजर दौड़ाएं तो मध्य प्रदेश में पहले कांग्रेस बाद में भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान में कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता पर काबिज हुई थी.
लोकसभा का सेमीफाइनल
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल इन राज्यों के चुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इन राज्यों के नतीजों का असर आने चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है. अगला चुनाव NDA बनाम INDIA के बीच होना है. ऐसे में दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं.