प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जयपुर, चेन्नई और कोलकाता में छापेमारी कर लगभग 27 किलो सोने और 12 किलो की चांदी पकड़ी है। अधिकारियों को शक है कि यह सोना स्मगलिंग के जरिए भारत में लाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान ED अधिकारियों ने लगभग पौने 4 करोड़ रुपए की देसी-विदेशी करेंसी भी बरामद की है।
ED सूत्रों के अनुसार, सूचना मिली थी कि जयपुर के 3 ज्वेलर्स स्मगलिंग का सोना खरीद रहे हैं। यह सूचना भी मिली थी कि यह सोना कोलकाता के जरिए जयपुर आता है। अधिकारियों को यह भी पता लगा कि स्मगलिंग का सोना चेन्नई की एक कंपनी खरीद रही है। ED अधिकारियों के अनुसार, भारतीय एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए बाहर से आए सोने के पीछे यह लोग उस मोहर को हटा देते थे जहां यह लिखा होता था कि सोने की यह बार कहां बनायी गयी है और उसकी जगह पर देसी मोहर लगा देते थे।
छापे के दौरान ED अधिकारियों का दावा है कि उन्हें 26 किलो से ज्यादा सोना और 12 किलो से ज्यादा चांदी बरामद हुई है। अधिकारियों का दावा है कि इस सिंडिकेट के तार सोना स्मगलिंग करने वाले किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं। साथ ही इस स्मगलिंग से जहां एक तरफ सरकार को आयकर का नुकसान हुआ वहीं दूसरी तरफ स्थानीय सरकार को GST का भी नुकसान हुआ ED इस मामले में फेमा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहा है।