मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी, 15 मई मिलेंगी वेटिंग लिस्ट टिकटें

देश में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए 22 मार्च से बंद पड़ी रेल सेवा को शुरू कर दिया गया है। जहां पहले स्पेशल राजधानी ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया तो वहीं अब खबर है कि रेल मंत्रालय स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है। इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही हो सकेगी। साथ इन ट्रेनों के लिए तय संख्या के मुताबिक वेटिंग टिकट लिया जा सकेगा। लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं मिलेगा। साथ ही अभी तक चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में के लिए वेटिंग टिकट का ऑप्शन नहीं रखा गया था वहीं अब उन ट्रेनों के लिए भी वेटिंग टिकट की व्यवस्था होगी लेकिन टिकटों की संख्या कम होगी। आपको बता दें वेटिंग टिकटों की बुकिंग 15 मई से की जाएगी। इस बाबत रेल मंत्रालय एक सर्कुलर जारी किया है जिसके अनुसार 22 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में बुकिंग का प्रावधान किया है। वेटिंग लिस्ट स्पेशल ट्रेनों के अलावा दूसरी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भी होगी। रेलवे के मुताबिक AC 3 टियर में 100 वेटिंग लिस्ट बुक होंगे, जबकि एसी 2 टियर में 50 टिकटें वेटिंग लिस्ट कोटे में बुक हो सकेंगी, 200 वेटिंग टिकटें स्लीपर क्लास के लिए रखी गई हैं। इन ट्रेनों के लिए 15 मई से केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही बुकिंग की जा सकेगी। रेलवे स्टेशन पर स्थित बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में RAC टिकट को फिलहाल के लिए हटा दिया गया है।

आपको बता दें रेलवे ने बीते 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-पटना, दिल्ली रांची दिल्ली-कोलकाता जैसे शहरों के लिए शुरू की गई है। 22 मार्च से ठप्प पड़ी यातायात व्यवस्था के बीच अब जब रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है तो ऐसे में इन ट्रेनों के लिए टिकटों की भारी डिमांड हो रही है। देश के हजारों लोग लॉकडाउन की वजह से फंसे है जिनके लिए अब घर जाने का रास्ता साफ हो गया है।बता दें रेलवे के आंकड़ों की माने तो बीते बुधवार तक स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए 2,08,965 लोग अगले सात दिनों की यात्रा के लिए टिकट बुक करवा चुके हैं। वहीं अगले सात दिन के बाद की तारीख के लिए कई लोग अभी से टिकट की बुकिंंग के लिए प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1