सऊदी अरब में दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी के दो संयंत्रों पर ड्रोन हमला हुआ, जिसके बाद वहां भयंकर आग लग गयी, और हर तरफ अफरा- तफरी जैसा माहौल हो गया। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि कई किलोमीटर दूर से उन्हें देखा जा सकता था, साथ ही हर ओर घुंए का काला बादल छा गया । फिल्हाल हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।
सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि शनिवार तड़के सुबह तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हमला किया गया। अरामको सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी है और राजस्व के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है। ये तेल संयंत्र अब्कैक और खुरैस इलाके में हैं, बताया जा रहा है कि हमले में करीब 10 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। हमले में कितने लोग घायल हुए हैं फिल्हाल इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है।
पिछले कुछ महीनों में हूती विद्रोही संगठन ने सऊदी अरब के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए थे। इसके अलावा पिछले महीने तेल कंपनी अरामको के प्राकृतिक गैस के सेंटर पर भी हमला हुआ था।
