अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकत जारी है. फिलहाल ये मुलाकात तीखी बहस में बदल गई. व्हाइट हाउस में इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने जेलेंसकी के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने रूस पर सवाल किया तो ट्रंप ने चुप्पी साध ली. बताया जा रहा है कि ट्रंप यूक्रेन में अमेरिकी सैनिकों को भेजना नहीं चाहते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकत जारी है. इस दौरान दोनों नेताओं में बहस होने लगी. इसी बीच एक पत्रकार ने कहा कि रूस ने अगर सीजफायर तोड़ा तो. इस सवाल पर ट्रंप ने कहा कि अगर तुम्हारे सिर पर कोई बम फोड़ दे तो. बताया जा रहा है इसके बाद वहां का माहौल बिगड़ गया और मीडिया को ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया. वहीं ये बहस इतनी बढ़ गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को खुली धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू. माना जा रहा था कि इस मुलाकात से युद्धविराम समझौते पर कोई बात बनेगी, लेकिन दोनों नेताओं की जुबानी जंग के कारण हालात और बेकार हो गए.
इससे पहले व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते हुए कहा कि यू आर ड्रेस्ड अप नाइस टुडे. इसके साथ ही जेलेंस्की ने इस मीटिंग में खनिज डील के बदले सुरक्षा की गारंटी की मांग की है. इस पर ट्रंप ने कहा है कि खनिज भंडार का इस्तेमाल हम अपने हिसाब से करेंगे. इस दौरान उन्होंने रूस पर सवाल किया तो ट्रंप ने चुप्पी साध ली. बताया जा रहा है कि ट्रंप यूक्रेन में अमेरिकी सैनिकों को भेजना नहीं चाहते हैं.
युद्ध नहीं रोका तो तीसरा विश्व युद्ध तय – ट्रंप
जेलेंस्की से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि पुतिन से मुझे उम्मीद है कि मुझे एक शांतिदूत के रूप में याद किया जाएगा. मैं ये सब लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कर रहा हूं. अगर ये युद्ध नहीं रोका गया तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है. ये युद्ध गलत दिशा में जा रहा था. ये शांति का रास्ता है. ये समस्या को हल करने का रास्ता है. मुझे लगता है कि अमेरिका का प्रमुख होने के नाते मेरा यह दायित्व है कि मैं ऐसा करूं. ये बहुत बुरा है कि हम इसमें शामिल हो गए. इसमें कोई भागीदारी नहीं होनी चाहिए थी. युद्ध ही नहीं होना चाहिए था.
ट्रंप ने जेलेंस्की को किया रिसीव
जेलेंस्की अपनी टीम के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे. इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति को ट्रंप ने रिसीव किया. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका की यात्रा के लिए अपने खर्च का भुगतान खुद किया है. इसकी वजह ये है कि ट्रंप प्रशासन ने द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में पहली बार कीव की यात्रा के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया था. रूस और यूक्रेन मेरे लिए बराबर हैं.
जेलेंस्की ने क्या-क्या कहा?
जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध पुतिन ने शुरू किया है. उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. पुतिन से भी युद्ध की कीमत वसूली जाए. ट्रंप शांति लाएं तो जॉर्ज वाशिंगटन की तरह. पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. इस पर ट्रंप ने कहा कि कीव को रूस के साथ शांति समझौते पर पहुंचने के लिए रियायतें देनी होंगी.
जेलेंस्की ने कुछ तस्वीरें दिखाई
जेलेंस्की ने ट्रंप को युद्ध में रूस की ओर से किए गए अत्याचारों की तस्वीरें दिखाई और कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप हमारे पक्ष में हैं. जेलेंस्की से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि हम हथियार भेजना जारी रखेंगे लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. हम युद्ध को खत्म करने के बारे में विचार कर रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि ज्यादा हथियार नहीं भेजने पड़ेंगे क्योंकि जल्द से जल्द युद्ध खत्म होगा. रही बात खनिज डील को तो हम इसकी सराहना करते हैं और हमें इसकी जरूरत थी.
ट्रंप के साथ बैठक से पहले जेलेंस्की ने सीनेटर्स के एक ग्रुप से मुलाकात की. इसमें सीनेटर लिंडसे ग्राहम, क्रिस कूंस और एमी क्लोबुचर शामिल थे. इसको लेकर क्लोबुचर ने एक्स पर जेलेंस्की फोटो पोस्ट की और लिखा राष्ट्रपति जेलेंस्की के व्हाइट हाउस जाने से पहले अच्छी बैठक हुई. हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं.
समझौते पर साइन होने की उम्मीद
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच एक समझौते पर साइन होने की भी उम्मीद है. इसके तहत यूक्रेन अपने खनिज संसाधनों पर अमेरिका को आंशिक अधिकार दे सकता है. ये अमेरिकी की ओर से की गई यूक्रेन की सैन्य सहायता के बदले में होगा. दोनों नेताओं की ये मुलाकात 3 साल से जारी रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच हो रही है. इसमें युद्ध का समाधान और अमेरिका-यूक्रेन संबंधों को एक नई दिशा मिल सकती है.
अमेरिका में रूस के नए राजदूत होंगे डार्चीव
ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात के बीच खबर है कि अमेरिका ने नए रूसी राजदूत अलेक्जेंडर डार्चीव की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है. रूसी राजनयिक जल्द ही वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे. अलेक्जेंडर डार्चीव वाशिंगटन में रूस के नए राजदूत होंगे. अक्टूबर 2024 के बाद से वाशिंगटन में रूसी राजदूत नहीं है.

