New Year 2026 Upay: 1 जनवरी 2026 यानी नए साल का पहला दिन हर किसी के लिए खास होगा. इस दिन को दुनियाभर में लोग उत्सव और जश्न की तरह मनाने हैं. आप भी नए साल का स्वागत बेहद खास तरीके से करें.
माना जाता है कि साल की शुरुआत जिस ऊर्जा से होती है, वही पूरे वर्ष को प्रभावित करती है. ऐसे में यदि 2026 के पहले दिन कुछ विशेष धार्मिक और ज्योतिषीय उपाय किए जाएं, पूरे साल दुर्भाग्य दूर रहता और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही जीवन में सकारात्मक परिणाम भी मिलते हैं.
साल की शुरुआत से पहले नकारात्मक ऊर्जा से घर को पूरी तरह से मुक्त कर दें. कूड़े-कबाड़ वाली बेकार चीजों को बाहर निकालें और घर को साफ-सुथरा रखें. साथ ही द्वार पर हल्दी पानी या गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लें.
साल की शुरुआत ईश्वर के ध्यान के साथ करें. सुबह उठकर सबसे पहले हाथ जोड़ें और भगवान से प्रार्थना करें वे आप पर अपनी कृपा बनाए रखें. साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, सूर्य देव को अर्घ्य दें और पूजाघर में दीप जलाएं. साथ ही प्रतिदिन स्नान, ध्यान, पूजा आदि का संकल्प भी लें.
इस वर्ष नए साल की शुरुआत गुरुवार के दिन से हो रही है. साल को शुभ बनाने के लिए तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. इससे घर पर मां लक्ष्मी का वास होगा और भगवान विष्णु भी प्रसन्न होंगे. यदि घर पर पहले से ही तुलसी पौधा हो तो जल अर्पित कर पूजा-पाठ करें और दीप जलाएं.
नए साल के पहले दिन गरीब-जरूरतमंदों में भोजन, कंबल या गर्म कपड़ों का दान करना भी श्रेष्ठ माना गया है. दान से पूरे साल पितृ और देव कृपा बनी रहती है. इसलिए इस दिन यथासंभव दान जरूर करें.

