Diwali 2025 School Holiday

Diwali School Holiday 2025: दिवाली से लेकर छठ पूजा तक,जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे यूपी-बिहार के स्कूल

Diwali 2025 School Holiday: अक्टूबर का महाना त्योहारों का होता है. इस महीने में धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा सहित कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. दशहरा की छुट्टियां समाप्त होने के बाद अब उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के स्कूलों में धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज और छठ पूजा को लेकर कई दिनों तक छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस महीनों में किस-किस तारीख को स्कूल बंद रहेंगे.

दिवाली उत्सव के दौरान स्कूलों में 6 दिनों की छुट्टियां होगी, जो 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होगी और 23 अक्टूबर को भाई दूज तक रहेंगी. अवकाश में धनतेरस, छोटी दिवाली, मुख्य दिवाली दिन, गोवर्धन पूजा और भाई दूज सहित प्रमुख त्योहार शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक दिवाली की छुट्टी रहेगी. 19 अक्टूबर को रविवार पड़ने के कारण छात्रों को चार दिनों की छुट्टियां मिलेंगी.

Diwali School Holiday 2025 Bihar: बिहार के स्कूलों में कितने दिन छुट्टी?
बिहार के स्कूलों में 18 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा. इसमें धनतेरस, भैया दूज, दिवाली, और छठ पूजा की छट्टियां शामिल हैं. वहीं राजस्थान और एमपी में 18 से 23 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे.

Diwali School Holiday 2025 Delhi: दिल्ली और पंजाब में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल?
सरकार के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, कई क्षेत्रों के स्कूलों में 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर, 2025 तक लगातार चार दिनों की छुट्टी रहेगी. वहीं दिल्ली के स्कूलों में दिवाली और गोवर्धनपूजा के दिन अवकाश रहेगा.

Diwali School Holiday 2025 Punjab: पश्चिम बंगाल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
पश्चिम बंगाल में स्कूल 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2025 तक बंद रहेंगे, जिसमें 20 अक्टूबर को काली पूजा, 21 अक्टूबर को दिवाली और 23 अक्टूबर को भाई दूज जैसे प्रमुख त्योहार शामिल होंगे. वहीं इसके अलावा दक्षिण राज्यों के स्कूल में भी दिवाली के दिन स्कूल और काॅलेज हंज रहेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1