Diwali Bonus

Diwali Bonus : दिवाली पर इस राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान, जानिए खाते में आएंगे कितने पैसे?

Diwali Bonus : दिवाली से पहले केंद्र और राज्‍य सरकार के कर्मचारियों पर बोनस की बारिश होनी शुरू हो गई है. यूपी के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कार्यरत ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी के कर्मचारियों को 20 फीसदी तक बोनस और प्रोत्साहन राशि (एक्‍स ग्रेशिया) देने की घोषणा की है.
सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने बोनस संशोधन अधिनियम, 2015 के तहत, कर्मचारियों के लिए बोनस पाने की वेतन सीमा 21,000 रुपये और बोनस गणना के लिए मासिक वेतन सीमा 7,000 रुपये तय किया है. हालांकि, वित्तवर्ष 2024-25 के लिए बोनस एवं प्रोत्साहन राशि की घोषणा करते समय इन सीमाओं को शिथिल करने की बात कही गई है. राज्य सरकार के लाभ में चल रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसयू) में कार्यरत पात्र कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस और 11.67 फीसदी एक्‍स ग्रेशिया दिया जाएगा। इन उद्यमों में तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम, तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम, तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति निगम शामिल हैं.
इन कर्मचारियों के लिए बदले आंकड़े
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उन उद्यमों के कर्मचारी जिनके पास अधिशेष नहीं है, उनके पात्र कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस और 1.67 फीसदी एक्‍स ग्रेशिया मिलेगा. इनमें तमिलनाडु आवासीय बोर्ड और चेन्नई मेट्रोपोलिटन जल-आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, तमिलनाडु जल-आपूर्ति एवं ड्रेनेज बोर्ड के पात्र कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस मिलेगा, जबकि तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति निगम के अस्थायी कर्मचारियों को 3,000 रुपये का एक्‍स ग्रेशिया प्रदान किया जाएगा.

कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, बोनस और एक्‍स ग्रेशिया के रूप में कुल 376.01 करोड़ की राशि 2,69,439 कर्मचारियों के बीच बांटी जाएगी. राज्य सरकार ने इस निर्णय को कर्मचारियों की मेहनत और उद्यमों के लाभ को मान्यता देने के उद्देश्य से लिया है. माना जा रहा है कि कर्मचारियों को यह पैसा दिवाली से पहले ही मिल जाएगा, ताकि त्‍योहारों पर उनके खर्च में कोई दिक्‍कत न आने पाए.
यूपी में कितना मिलेगा बोनस
यूपी सरकार ने भी अपने लाखों कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि इस बार दिवाली पर अधिकतम 7 हजार रुपये तक बोनस दिया जाएगा. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिवाली का यह बोनस त्‍योहारों से पहले ही मिल जाने की उम्‍मीद है. यूपी के 14.82 लाख कर्मचारियों को इस बार दिवाली बोनस का फायदा मिलेगा. यह बोनस सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों को ही दिया जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1