कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज, भगवा वस्‍त्र पर दिया था आपत्तिजनक बयान

राज्य सभा (rajya sabha) सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ कुशीनगर(kushinagar) के कसया थाने में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, धर्म के नाम पर नफरत फैलाने समेत कई अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

विधायक के बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा

कुशीनगर के विधायक (MLA) रजनीकांत मणि त्रिपाठी (Rajni Kant Tripathi) के बेटे दिव्येंदु मणि त्रिपाठी ने बुधवार की देर रात तहरीर देकर कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर में कहा गया है कि कांग्रेस नेता ने 17 सितंबर की शाम को एक न्यूज चैनल पर बयान दिया कि लोग भगवा वस्त्र पहन कर मंदिरों में बलात्कार कर रहे हैं। इसके पूर्व एक सितंबर को भी बयान दिया था कि आरएसएस व हिन्दू संगठनों के लोग आइएसआइ से पैसा लेते हैं व मुसलमानों से ज्यादा आंतकवादी घटनाओं में संलिप्त हैं। देश भर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों को आंतकी गतिविधियों का केंद्र बताया था। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है।
धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप

धर्म के आधार पर उनके द्वारा साजिश के तहत देश में नफरत व घृणा फैलाई जा रही। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दिग्विजय सिंह पुत्र बालभद्र सिंह निवासी इन्दौर जनपद इन्दौर मध्यप्रदेश के विरुद्ध अ.सं. 556/19 धारा- 153A/295A/298/505(2) आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि कांग्रेस नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1