Dev Deepawali: महादेव के नगरी काशी में देव दीपावली की छठा अद्भुत और निराली होती है.इस बार देव दीपावली पर बनारस के घाटों पर असंख्य दीपो की माला सजेगी. 84 से अधिक घाटों पर 16 लाख दीये इस बार जलाएं जाएंगे. गंगा उस पार भी दीपों की लड़िया दिखाई देगी. पर्यटन विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है. देव दीपावली के महाउत्सव को लेकर मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने भी बैठक कर इसका खाका खींचा है.
इस बार भी देव दीपावली का महाउत्सव बनारस में धूम धाम से मनाया जाएगा.असंख्य दीपों की माला के साथ काशी के घाटों पर लेजर शो का भी आयोजन होगा.चेतसिंह घाट पर ही नए क्लेवर में इसे पर्यटकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.जिसमें देव दीवावली के महत्व के साथ काशी विश्वनाथ और मां गंगा की गाथा भी सुनाई जाएगी.
होगा फायर क्रैकर शो का आयोजन
वहीं इसके अलावा फायर क्रैकर शो का भी आयोजन होगा. जिसमें ग्रीन आतिशबाजी के जरिए रंग बिरंगे पटाखों से काशी के आसमान जगमग होंगे.इस आतिशबाजी की थीम भी काशी पर ही आधारित होगी. इसके अलावा विभिन्न घाटों पर भी अलग अलग सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होंगे. जो इस महाउत्सव में चार चांद लगाएंगे. देव दीपावली के उत्सव को लेकर घाटों की सफाई के लिए भी नगर निगम को जरूरी तैयारियों की बात कहीं गई है.
टूरिज्म को मिलेगा रफ्तार
टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के राहुल मेहता ने बताया कि महाकुंभ के बाद काशी में पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखी गई है.ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की देव दीपावली के उत्सव से काशी के पर्यटन उद्योग को भी नई उड़ान मिलेगी. फिलहाल इसके लिए कुछ इंक्वायरी आनी भी अभी से शुरू हो गई है.देव दीपावली पास आते आते इसमें तेजी भी आएगी. इसके अलावा बाढ़ के कारण तीन महीनों से ठप पड़ा नाविकों के रोजगार को भी देव दीपावली से संजीवनी मिलने की उम्मीद है.

