COVID-19

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला-दिल्ली में 15 जनवरी तक एयरपोर्ट पर ड्यूटी देंगे सरकारी शिक्षक

COVID-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोरोना (Coronavirus) को लेकर गंभीरता दिखाते हुए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत सरकारी स्कूल (Government teacher) के सभी शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर तैनात रहेंगे। ताकि एयरपोर्ट पर यात्रियों द्वारा कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन सुनिश्चित कराया जा सके। दिल्ली में इस दौरान शीतकालीन अवकाश (Winter Vaccation) के चलते स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को कोविड से बचाव के लिए गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए शिक्षकों की तैनाती होगी।

इस दौरान स्कूलों में बच्चों की छुट्टी होगी। इससे बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान नहीं होगा। बता दें कि जब से दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग शुरू हुई है, तब से विदेश से आने वाले कई यात्री कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। दिल्ली सरकार ने शिक्षकों की तैनाती की पहल इसलिए की है कि एयरपोर्ट के बाहर आम लोगों में घुलने-मिलने पर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह पहल की गई है।

डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से डीएम वेस्ट ने ऑर्डर जारी किया है। कुल 16 दिन तक अलग-अलग शिफ्ट में 85 शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। दरअसल, कुछ देशों में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख दिल्ली में अधिकारी खुद यहां के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनकी तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं केंद्र सरकार के निर्देश के तहत मंगलवार को दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1