delhi

दिल्ली सरकार का बड़ा एलान- प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल

प्रदूषण को लेकर दिल्ली की हालत खराब है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि जिन वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें गुरुवार (18 दिसंबर) से पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. यानी गाड़ी में तेल भरवाने के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट(PUCC) जरूरी होगा. ⁠सरकार की तरफ से कहा गया है कि BS-6 से कोई भी कम वाहन आता है (दिल्ली से बाहर की गाड़ी) तो गुरुवार से ऐसे वाहनों को सील किया जाएगा, चाहे प्राइवेट ही क्यों न हों. ⁠दिल्ली के अंदर कोई भी ट्रक कंस्ट्रक्शन का सामान लाया तो वो ट्रक सील किया जाएगा. वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट चेक करने के लिए कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा.

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण के हालत फेयर स्टेज पर हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से इसी स्टेज पर है. पिछले साल 380 था अभी 363 है. दिल्ली से भगोड़े अभी फ़िल्म देख रहे हैं. ⁠प्रदूषण उन्हीं की दी हुई बीमारी है और वही प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
कूड़े के पहाड़ कम किए गए
मनजिंदर सिंह ने कहा कि हमने लगातार काम किए हैं और प्रदूषण को कंट्रोल कर रहे हैं. ⁠पिछले साल के मुकाबले प्रदूषण कम है. आप बताएं कि कितने दिन दिसम्बर के साफ थे. उन्होंने कहा आज सख्त कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कूड़े के पहाड़ को 15m कम करने में सफल रही है. इसके साथ ही 202 एकड़ में से 45 एकड़ को साफ कर चुके हैं.

राहुल-प्रियंका ने काम नहीं किया
मनजिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो इंडस्ट्रियल एरिया में नॉन कम्फर्ट है उनको हम अपने दायरे में ले आये. डीपीसीसी नें 2 हज़ार से ज्यादा नोटिस जारी किए हैं. ये 9 करोड़ से अधिक के नोटिस हैं. ⁠बायोगैस को भी कम करने के लिए अब तक 10 हज़ार हीटर दिए हैं. डीजल जनरेटर पर कार्रवाई की गई है. अब तक 3200 जनरेटर पर कार्रवाई की गई है. दिल्ली के अंदर औसतन AQI कम किया. पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पिछले साल तक कुछ नहीं किया.

साइंटिस्ट की टीम बनाई गई
मनजिंदर सिंह ने कहा कि पिछले साल के तुलना में नवम्बर में 20 पॉइंट AQI कम किया.5300 में से ⁠3427 EV बस ले आये हैं. साइंटिस्ट की टीम बनाई है जिन्होंने 12 तारीख को अपनी पहली मीटिंग कर ली है. ⁠जिसके पास PUCC सर्टिफिकेट नहीं है उनको परसो से पेट्रोल नहीं मिलेगा. दिल्ली के अंदर कोई भी ट्रक कंस्ट्रक्शन का सामान लाया तो वो ट्रक सील किया जाएगा.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने भी आज प्रदर्शन किया है. आप कार्यकर्ता सचिवालय के सड़कों पर उतरे. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम यहां थाली बजाकर दिल्ली सरकार को जगाने आए हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1