दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में 62.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वोट प्रतिशत का आंकड़ा देने में देरी की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में हुए वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा पेश किया। आंकड़ो पर नजर डालें तो इस बार 2015 के विधानसभा चुनाव से कम वोटिंग रही। जहां इस बार वोटिंग प्रतिशत 62.59 रहा तो वहीं ये आंकड़ा 67.47 प्रतिशत था। साथ ही चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटिंग बल्लीमारान में हुआ जाहां कुल 71.6 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही सबसे कम दिल्ली के कैंट इलाके में कुल 45.4 प्रतिशत वोट डाले गए। वहीं ओखला में 58.8 और सीलमपुर में 71.22 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
