delhi congress

Delhi Congress Resolution: दिल्ली कांग्रेस ने पास किया प्रस्ताव,राहुल गांधी बनें पार्टी अध्यक्ष

Resolution to Make Rahul Gandhi Party President: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Congress) के अध्यक्ष अनिल कुमार (Anil Kumar) ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने रविवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया। कुमार ने कहा कि दो दिवसीय ‘नव संकल्प शिविर’ में यह प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रस्ताव में कहा गया है कि ऐसे वक्त में केवल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जैसा नेता ही कांग्रेस को ‘मजबूत’ और ‘फिर से जीवंत’ कर सकता है, जिसे पार्टी के लिए ‘चुनौतीपूर्ण समय’ कहा जा रहा है। कुमार ने कहा, ‘राजिंदर नगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रेम लता ने भी नव संकल्प शिविर में भाग लिया, और यह संकल्प लिया गया कि जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक के कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय लोगों के पास जाएंगे और BJP और आम आदमी पार्टी (AAP) के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे।


उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वेच्छा से बूथ टेबल का प्रबंधन करने और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लोगों का समर्थन जुटाने के लिए काम किया है। कुमार के अलावा, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, पूर्व सांसद रमेश कुमार और उदित राज, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, डॉ किरण वालिया और नरेंद्र नाथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1