कौन जीतेगा दिल्ली का दिल, फैसला आज, सुबह 8 बजे से वोटिंग

दिल्ली की कुर्सी पर जीत दर्ज कराने के लिए पिछले कई दिनों से सभी राजनीतिक दोलों में रस्साकशी जारी थी, लेकिन आज जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 672 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोट डाले जाएंगे। पूरी दिल्ली में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। जिससे लोकतंत्र का ये पर्व शांतिपूर्ण डंग से पूरा हो सके। दिल्ली पुलिस के अलावा आज होमगार्ड और अर्धसैनिक बलों के 75 हजार से ज्यादा हथियारबंद जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया है।  

आंकड़ों की माने तो दिल्ली में कुल 1,47,86,382 मतदाता है। जिसमें 81,05,236 पुरुष तो 66,80,277 महिला वोटर्स हैं। साथ ही थर्ड जेंडर्स की संख्या 869 है। जिसमें से 11,608 सर्विस वोटर्स हैं। आपको बता दें पूरी दिल्ली में 2,689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें बूथों की संख्या 13,750 है।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले करीब 50 दिनों से धरने पर बैठे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आज भी अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेगें। जिसे देखते हुए किसी अनहोनी से बचने के लिए शाहीनबाग में भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया है। साथ ही आज मतदान के मद्देनजर जामिया के गेट नंबर 7 को भी खाली कराया गया है। कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर है। अब दिल्ली में जीत किसकी होगी इसका फैसला 11 फरवरी को होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1