आज से लखनऊ में शुरू हो रहे डिफेंस एक्सपो-2020 का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी का कार्यक्रम लखनऊ में करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगा।
आज से 9 फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो की थीम ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन आफ डिफेंस’ है। इसमें करीब 70 देश भाग ले रहे हैं। थाइलैंड के पीएम जनरल प्रेयुट छानो-ओ-छा और नाइजर के डिफेंस मिनस्टर इसोयूफू काटाम्बे समेत 25 देशों के रक्षामंत्री भी शामिल होंगे। इनके अलावा कई देशों की सेनाओं के विंग प्रमुख भी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहेंगे।
सूबे की योगी सरकार की माने तो इस बार लखनऊ में आयोजित होने जा रहा 11वां डिफेंस एक्सपो ऐतिहासिक होगा। इसके साथ ही इस आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश रक्षा निर्माण के क्षेत्र में दुनिया का महत्वपूर्ण स्थन बनेगा। इस डिफेंस एक्सपो के आयोजन का मकसद डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा बढ़ावा देना है
आपको बता दें इससे पहले साल 2018 में चेन्नई में एक्सपो का आयोजन किया गया था। 2018 में इसका आयोजन 80 एकड़ के क्षेत्र में हुआ था। वहीं उस वक्त 702 एक्जीबीटर्स ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। साथ ही 2018 में 40 एमओयू हुए थे। वहीं इस बार डिफेंस एक्सपो का आयोजन और बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इस बार 200 एकड़ से भी ज्यादा के क्षेत्र में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा वहीं अब तक इस कार्यक्रम के लिए 925 एक्जीबीटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 775 भारतीय और 150 विदेशी हैं, साथ ही इस बार 65 एमओयू होने की भी सम्भावना है। निजी क्षेत्रों को जोड़ लें तो ये संख्या और भी अधिक होने की उम्मीद है।

