हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के तुरंत बाद सरकार बनाने के लिए चल रही गहमा गहमी के बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बहुत ही अजीबोगरीब बयान सामने आया है। दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा और खट्टर को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों पर अपनी भड़ास निकाल दी है ।
हुड्डा बोले कि जो निर्दलीय विधायक खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं, वह अपने हाथों अपनी ही कब्र खोद रहे है। वे जनता का विश्वास बेच रहे हैं। प्रदेश की जनता इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। जनता उन्हें जूते मारेगी।
आपको बता दें कि हरियाणा में भाजपा बहुमत से भले ही दूर रह गई है, लेकिन भाजपा की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है। पार्टी हाथ आए इस मौके को गवाना नहीं चाहती। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संकटमोचक बन कर रण में कूद चुके हैं। चुनाव जीतने वाले सात में से पांच निर्दलीय भाजपा के बागी नेता हैं।
गुरुवार देर रात ही 5 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा भाजपा के प्रभारी और महासचिव अनिल जैन से मुलाकात की थी । जिनमे सिरसा से गोपाल कांडा, , महम से बलराम कुंडू, रानियां से रणजीत सिंह, पूंडरी से रणधीर गोलन बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद। दो और निर्दलीय विधायक दादरी से सोमवीर सांगवान और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर जेपी नड्डा और अनिल जैन से भी समर्थन मिलने की संभावना जताई जा रही है।