कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से पूरी दुनिया दहशत में है. भारत में ही अकेले ओमिक्रॉन के 213 मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं जिसमें से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में ही सबसे ज्यादा 57 केस आ चुके हैं. देश में लगातार बढ़ते केसों पर चिंता जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से मंगलवार को एक पत्र भी केंद्र शासित प्रदेशों व राज्य सरकारों को लिखा था. पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से साफ और स्पष्ट कहा कि ओमिक्रॉन पर सतर्क होने की जरूरत है और अगर जरूरत पड़े तो नाइट कर्फ्यू जैसे कदम भी उठाए जाएं.
इस दिशा में अब दिल्ली सरकार (Delhi Govenment) की ओर से नए आदेश जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी सत्य गोपाल की ओर से केंद्र सरकार और डीडीएमए (DDMA) की ओर से जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दिए गए हैं.
केंद्र के पत्र के बाद दिल्ली सरकार की ओर से सख्त कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन के मामलों को रोकने और इसके प्रसार को रोकने के सभी एहतियातन कदमों को सख्ती के साथ पालन कराया जाए. आदेशों में मार्केट एसोसिएशन और आरडब्लूएज को भी इसमें सख्ती के साथ अपनी भूमिका निभाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सुनिश्चित करने को कहा गया है.
आदेशों में सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं कि वह सभी आरडब्लूएज और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ मीटिंग के जरिए आदेशों को पहुंचाएं. जिससे कि वह इलाके व मार्केट में कोविड उचित व्यवहार से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करवा सकें. आदेशों में बाजारों पर विशेष बल देने के आदेश दिए गए हैं.
.
मार्केट ही ओमिक्रॉन के सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं. इसलिए यहां पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सेनिटाइज का सख्ती से पालन कराएं. यह भी साफ और स्पष्ट किया है कि एमटीए कोविड उचित व्यवहार का अनुपालन कराते हुए दुकानों और वर्क प्लेस पर ‘ नो मास्क, नो एंट्री’ को यह सुनिश्चित करें.
जिला प्रशासन व पुलिस को खासकर आगामी क्रिसमस डे और नए साल के को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. सभी नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए पर्याप्त सख्या में स्टॉफ की तैनाती भी की जाए. सार्वजनिक स्थलों पर सख्ती के साथ नियमों को लागू कराना होगा.
वहीं सभी जिला मजिस्ट्रेटों को आदेश दिए गए हैं कि सभी जिला प्रशासन की ओर से दैनिक रिपोर्ट सुबह 11 बजे तक डिप्टी कमिश्नर (हैड क्वार्टर) को भेजी जाएगी. इसके बाद डीसी (हैड क्वार्टर) समग्र रिपोर्ट तैयार कर दोपहर एक बजे तक चीफ सेक्रेटरी को रिपोर्ट सबमिट करेंगे.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब कुल 213 केस हैं और सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में हैं. ओमिक्रॉन के मामलों में अब तक महाराष्ट्र आगे था लेकिन दिल्ली ने अब उसे पीछे छोड़ दिया है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई राज्यवार ओमिक्रॉन मामलों की सूची के मुताबिक, अब दिल्ली में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा 57 केस हैं और महाराष्ट्र में 54 मामले हैं.
इसके अलावा कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में 3, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1, तमिलाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में भी 1 मरीज मिला है.