Turmeric

Curd Face Pack for Wrinkles: दही में चुटकीभर मिलाकर लगा लें ये चीज, झुर्रियों से लेकर दाग-धब्बे हो जाएंगे दूर

Curd Face Pack for Wrinkles: दही न सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने का काम करता है, बल्कि यह आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, प्रोटीन और स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और नैचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं. अगर इसमें ये एक चीज मिला दी जाए तो यह स्किन के लिए एक पावरफुल नैचुरल ट्रीटमेंट बन जाता है.

अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर ऐसी कौनसी चीज है जो दही में मिलाकर लगाने से आपका चेहरा शीशे की तरह चमकदार हो जाएगा. तो हम आपको आज इसी एक चीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

दही और हल्दी का इस्तेमाल

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की डेड सेल्स को हटाकर नई सेल्स बनने में मदद करता है. इंफ्लेमेशन कम करता है और स्किन टोन को समान बनाता है. इन दोनों का कॉम्बिनेशन झुर्रियों, फाइन लाइन्स और डार्क स्पॉट्स को कम करने में बेहद असरदार है.

कैसे बनाएं दही-हल्दी फेस पैक

2 चम्मच ताजा दही लें
उसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर डालें
अच्छे से मिक्स करें ताकि स्मूद पेस्ट बन जाए
इसे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं
15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें
झुर्रियों और दाग-धब्बों पर कैसे करता है असर

झुर्रियां और फाइन लाइन्स: दही का मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट और हल्दी का एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को टाइट करता है और उम्र के निशान कम करता है
दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन: हल्दी स्किन में मेलानिन प्रोडक्शन को कंट्रोल करती है, जिससे डार्क स्पॉट्स हल्के पड़ते हैं
स्किन ब्राइटनिंग: लैक्टिक एसिड डल स्किन को रिवाइव करता है और नैचुरल ग्लो लाता है
बेहतर रिजल्ट के लिए टिप्स जान लीजिए

इस पैक का हफ्ते में 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें
हल्दी की मात्रा कम रखें ताकि पीला दाग न पड़े
जब भी पैक लगाएं तो चेहरे ठीक से साफ करना जरूरी है
लगाने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं
इन लोगों को रखना चाहिए सावधानी
अगर आपको दही या हल्दी से एलर्जी है तो इस पैक का इस्तेमाल न करें
सेंसिटिव स्किन वाले पहले पैच टेस्ट जरूर करें
दही और हल्दी का ये आसान घरेलू नुस्खा आपकी स्किन के लिए नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट है. नियमित इस्तेमाल से आप झुर्रियों, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं और पा सकते हैं चमकदार, मुलायम और जवान त्वचा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1