कोरोना वायरस की माहामारी पर रोक लगाने के लिए इस वक्त पूरे विश्व में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। लगभग सभी देशों ने फिलहाल अपने अंतरराष्ट्रीय जल थल और वायु सीमाओं को पूरी तरह से सील कर रखा है। सभी विदेशी उड़ाने फिलहाल रद्द हैं। ऐसे में अचानक आए इस संकट की वजह से जो लोग जहां मौजूद थे वो वहीं फंसे रह गए। भारत में भी कोरोना संकट की वजह से अलग-अलग देशों के कई नागरिक फंस गए हैं। ऐसे में बीते शनिवार की देर रात 11 बजकर 20 मिनट पर भारत सरकार की पहल से स्विट्जरलैंड के करीब 226 नागरिकों को स्विस इंटनेशनल एयरलाइंस का एक विमान ज्यूरिख लेकर रवाना हुआ। इनमें से 62 विदेशी नागरिक कोलकाता में फंसे थे। जिन्हें भी स्विट्जरलैंड रवाना किया गया।
आपको बता दें इससे पहले भारत सरकार ने ब्रिटेन और ओमान में फंसे भारतीय नागरिकों को विशेष विमानों के जरिए उन देशों से निकाला था। वहीं अब भी विदेशों में भारत के कई नागरिक है जो लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं। फिलहाल भारत में भी अभी कोरोनो वायरस की वजह से 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। इस दौरान सभी फ्लाइट्स तीन मई तक बंद है। हालांकि देश में इस वक्त जो स्थिती बनी हुई है उसे देखकर एक्पर्ट्स की राय है कि लॉकडाउन को 3 मई के बाद भी आगे बढ़ाया जाए।