कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। अबतक इससे दुनियांभर में 10,041 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें इटली में सबसे ज्याद अबतक कुल 3,405 लोगों की मौत हुई है चीन के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से इटली में ही मौत हुई है। वहीं चीन की बात करें तो चीन में अबतक 3,248 लोगों की मौत हुई है। चीन और इटली के बाद कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर ईरान में बरपाया है। इरान में मौत का आंकड़ा 1,284 है। इसके साथ ही विश्व शक्ति अमेरिका भी इसकी चपेट में है अमेरिका में भी मरने वाला का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है अमेरिका में 214 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे आपातकाल की घोषणा कर दी है। वही स्पेन में भी हालात बेकाबू है स्पेन में 831 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली है। वहीं पूरी दुनियां में संक्रमित लोगों की बात करें तो 245,073 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं।
