भ्रष्टाचारी कांग्रेस और जेएमएम ने गरीबों और आदिवासियों के नाम पर स्वार्थ की राजनीति कीः सीएम

सीएम रघुवर दास ने कहा है कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस और जेएमएम ने गरीबों और आदिवासियों के नाम पर निजी स्वार्थ राजनीति की। खुद को विकसित कर लिया लेकिन जिनके नाम पर राजनीति की उसे पीछे छोड़ दिया। आपके और राज्य के विरोधी इन पार्टियों को आप सबक जरूर सिखाएं। हमारी सरकार विगत 5 साल से जनता के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रही है। इस कार्य में कुछ हम सफल हुए शेष हमें डबल इंजन सरकार के माध्यम से करना है। 70 साल तक कांग्रेस व जेएमएम झारखण्ड के 30 लाख घरों को अंधेरे में रखा उन 30 लाख घरों को हमने 5 साल में रोशन कर दिया। ये बातें रघुवर दास ने कोल्हान प्रमण्डल में आयोजित जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन में आयोजित जनसभा में कही।

रघुवर दास ने कहा की सरायकेला समेत झारखण्ड के अन्य जिलों को विकसित करने का कार्य हो रहा है। सरायकेला खरसावां की बात करें तो आवागमन हेतु 980 किमी सड़क का निर्माण हुआ है। अन्य कई सड़कों के चौड़ीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है। सभी दलित आदिवासी गांव में सरकार पेयजल की सुविधा उपलब्ध करा रही है। 247 सुदूरवर्ती गांव तक वर्तमान सरकार ने सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचा दी है। 60 ग्रिड और 200 सब स्टेशन का काम 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इस तरह वर्षों के गैप को भर झारखण्ड को विकास की दौड़ में आगे करने हेतु हम प्रयासरत हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1