भारत में कोरोना वायरस का खौफ जारी है। हालांकि सरकार लोगों से इस स्थिती में ना घबराने की सलाह दे रही है फिर भी लोगों में इस खतरनाक बिमारी को लेकर खौफ बना हुआ है। देश में लगातार कोरोना से संक्रमित मामलों में इजाफा हो रहा है इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक हाल ही ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस था। सूत्रों की माने तो मृतक को रात करीब 9 बजे सफदरजंग अस्पताल में तबियत बिगड़ने के बाद भर्ती कराया गया था।
आपको बता दें कोविड-19 कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में ये आंकड़ा 168 तक पहुंच गया है। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 16 लोग स्वस्थ्य हो कर घर जा चुके हैं। देश के 17 राज्य भी कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं पूरी दुनियां में अब तक 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।