Coronavirus के दौरान UPPSC PCS और RO की परीक्षा स्‍थगित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने Coronavirus के मद्देनजर PCS और आरओ/एआरओ की परीक्षाओं को स्‍थगित कर दिया है। UPPSC PSC परीक्षा पहले 20 अप्रैल को होनी थी, जबकि RO/ARO का एग्‍जाम 3 मई को होने वाला था। आयोग की वेबसाइट के मुताबिक इन परीक्षाओं को अगले नोटिस तक स्‍थगित किया जा रहा है। इसी के साथ आयोग ने यह भी बताया कि परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान तय समय में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।


UPPSC PCS की मेंस परीक्षा अप्रैल के तीसरे हफ्ते में होने वाली थी। UPPSC PCS and RO/ARO के रिक्रूटमेंट के संबंध में ज्‍यादा जानकारी uppsc.up.nic.in पर जारी की जाएगी। इस बार कुल 6,320 उम्‍मीदवारों को UPPSC PCS की मेंस परीक्षा में बैठने के योग्‍य पाया गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS मुख्य परीक्षा के विषयों में बड़ा बदलाव करने के साथ ही इस बार सवर्ण गरीबों के लिए आरक्षण का भी प्रावधान किया था। इस बार मुख्य परीक्षा में पांच विषयों को हटाया गया है। अब मेंस परीक्षा 33 के बजाय 28 विषयों में होगी। UPPSC ने जिन विषयों को हटाया है, उसमें रक्षा अध्ययन, समाज कार्य, अरबी, फारसी और कृषि अभियांत्रिकी विषय शामिल हैं।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब UPPSC ने विज्ञापन में महिला आरक्षण से संबंधित विवाद का जिक्र किया है। विज्ञापन में सिर्फ उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण देने की बात कही गई है।

प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को कराई गई थी। मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल 2020 को होनी थी। इसके साथ ही 21 जून को PCS 2020 की प्रारंभिक परीक्षा होनी है। मुख्य परीक्षा 15 दिसम्बर 2020 से कराई जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1