सोने की कीमत में आयी भारी गिरावट,चांदी भी हुई सस्ती

कोरोनावायरस, Yes Bank और अन्य वजहों से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के बीच निवेश के लिए सुरक्षित समझे जाने वाले Gold के दाम में पिछले एक सप्ताह में 2,388 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं Silver भी 4,040 रुपये सस्ता हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि मार्जिन कम होने और अन्य सेक्टर्स में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सोने की जबरदस्त बिकवाली के कारण पिछले 5 सत्र में Gold Price में यह कमी आई है। इंडिया बूलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 6 मार्च को बाजार बंद होने के समय 22 कैरेट Gold की कीमत 44,237 रुपये प्रति दस ग्राम थी।

  • नौ मार्च को दस ग्राम Gold का दाम 399 रुपये की गिरावट के साथ 43,838 रुपये हो गया।
  • दस मार्च को होली होने के कारण सर्राफा बाजार बंद रहे।
  • 11 मार्च को Gold के भाव में 365 रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 43,473 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया।
  • 12 मार्च को 22 कैरेट Gold के दाम में 273 रुपये की कमी आई। इस दिन Gold Rate 43,200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
  • 13 मार्च यानी शुक्रवार को Gold Price 1,351 रुपये की भारी गिरावट के साथ 41,849 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया।
  • Silver का भाव 6 मार्च, 2020 को 47,125 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था।
  • नौ मार्च को Silver 1120 रुपये सस्ती होकर 4,6005 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
  • दस मार्च को सर्राफा बाजार होली की वजह से बंद थे।
  • 11 मार्च को Silver की कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।
  • 12 मार्च को Silver Price 665 रुपये की भाव कमी के साथ 45,340 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
  • 13 मार्च को Silver की कीमत में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इस दिन Silver 2,255 रुपये सस्ती होकर 43,085 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1