प्रवासी मजदूरों को वापस ला रहे योगी, गडकरी बोले- अकेले नहीं लौटेंगे, कोरोना भी साथ आएगा

UP के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दूसरे राज्यों में फंसे कामगारों और मजदूरों (Migrant workers) को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं। कोटा से हजारों छात्रों को लाने के बाद CM योगी ने अधिकारियों को इस काम में लगा दिया है। हालांकि, योगी सरकार के इस कदम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) सहमत नहीं हैं। नितिन गडकरी ने कहा है कि यह सही समय नहीं है, इस समय हमें सतर्कता बरतनी चाहिए। गडकरी ने यह भी कहा कि प्रवासी मजदूर अकेले नहीं लौटेंगे, उनके साथ कोरोना भी आएगा।

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने UP से CM योगी आदित्यनाथ का वह बयान सुना, जिसमें वह बसें चलाने की बात कर रहे हैं। मैं इसके खिलाफ हूं। इस समय हमें ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए। लोगों का लाने का यह सही समय नहीं है। अगर कोई भी कोरोना संक्रमित होता है तो UP में यह बड़ी समस्या हो सकती है।’

योगी सरकार की योजना से असहमति जताते हुए नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार के पिछले महीने जारी निर्देशों का भी हवाला दिया। केंद्र सरकार ने कहा था कि सभी राज्य Lockdown के दौरान प्रवासियों के रहने और खाने का इंतजाम करें। जिससे Coronavirus को फैलने से रोका जा सके। कई राज्यों में प्रवासियों को खाना भी खिलाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1