विश्व में फैले कोरोना महामारी के दौरान दूसरे देशों में फंसे भारतीयो की वतन वापसी शुरू हो गई है। भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत बृहस्तपतिवार की रात संयुक्त अरब अमीरात से 363 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो विमान केरल पहुंचे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 177 यात्रियों के साथ चार नवजात शिशुओं को लेकर एक विमान रात 10 बजकर नौ मिनट पर कोच्चि के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। इसके साथ ही दूसरा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान भी इतने ही यात्रियों समेत 5 बच्चों को लेकर रात करीब 10 बजकर 32 मिनट पर दुबई से कोझिकोड पहुंचा। पहले विमान ने अबू धावी से कोच्चि के लिए बीती रात 9.40 बजे रवाना हुआ तो वहीं दूसरा विमान दुबई से कोझिकोड के लिए रवाना हुआ, और दोनो ही विमान रात करीब साढ़े दस बजे भारत पहुंचे।
आपको बता दें गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के मुताबिक भारत लौटे सभी यात्रियों की अब स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमें जांच करके इन्हें दो हफ्ते क्वारंटीन सेंटर में रहने के बाद अपने घर जाने की अनुमति दी जाएगी। इनमें से जिन लोगों को इलाज की जरूरत समझी जाएगी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इतना ही नहीं सभी यात्रियों के सामानों को भी सेनिटाइज किया गया है। आपको बता दें सभी यात्रियों की उड़ान से पहले भी मेडिकल स्क्रीनिंग भी की गई थी वहीं जिनमें बुखार या सर्दी जुखाम के लक्षण पाए गए उन्हें यात्रा करना की अनुमति नहीं दी गई।