जिस तेजी से कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है वो काफी भयावह है। महज एक हफ्ते में भारत में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 89 से बढ़कर 300 के पार पहुंच गई है। ऐसे में आज पूरे भारत में लोग बढ़चढ़ कर जनता कर्फ्यू में हिस्सा ले रहे है। उत्तर प्रदेश में भी सुबह से ही लगभग हर जिले में लोग सड़को से नदारद दिखे राजधानी लखनऊ में भी सड़को पर सन्नाटा पसरा दिखा। इसी बीच सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। लोगो से भीड़ ना लगाने की जरूरत नहीं साथ ही कहा कि दवा विक्रेता जमाखोरी को बिलकुल भी बढ़ावा ना दें, दोषी पाए जाने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अभी जो मामले यूपी में थे उनमें से 11 संक्रमित मामले पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए है। साथ ही आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम आगे भी जनता कर्फ्यू को जारी रखेंगे। और इस वायरस से मिलकर लड़ेंगे। वही सीएम ने लोगों का धन्यवाद भी किया और कहा कि लोग जिस तरह से जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं वो तारीफ के काबिल है।
