भारत में कोरोना की मार 1 लाख के पार, 24 घंटे में 4970 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार पिछले दस दिनों में तेजी से बढ़ी है, और अब भारत में कोरोना संक्रमण एक लाख के आंकड़े को भी पार कर गया है। इस वक्त देशभर में कुल कोरोना के मामले 101139 तक जा पहुंची है। इनमे से एक्टिव केस की संख्या 58,802 है। तो वहीं अब तक कुल 39173 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 3163 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है। हालांकि देश में पिछले 24 माार्च से लगातार लॉडाउन लागू है। अब लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है लेकिन फिर भी कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या 35 हजार से ज्यादा पहुंच गया है। पहुंच गया है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। महाराष्ट्र में महज एक दिन कोरोना के 2,033 मामले सामने आ गए। साथ ही 51 लोगों की मौत भी होई है। जबकि राज्य में कुल 1,249 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक महाराष्ट्र में कुल 35,058 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं जिसमें से 25,392 केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु में 11 हजार 7सौ 60 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। गुजरात भी कोरोना के कहर से बेहाल है। बता दें अब तक गुजरात में 11 हजार 7 सौ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। तो वहीं 660 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां भी कोरोना केस का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। दिल्ली में कुल 10054 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। 160 से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। राजस्थान में 5507, मध्यप्रदेश में 5236, उत्तर प्रदेश में 4605, पश्चिम बंगाल में 2825, तमिलनाडु में 11760,जम्मू कश्मीर 1289,बिहार 1391, चंडीगढ़ 196 हरियाणा 928, झारखंड 223 उत्तराखंड93 कोरोना के केस हैं।

आपको बता दें देश में पहले कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टी 30 जनवरी को हुई थी। वहीं 13 अप्रैल आते आते आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया था। वहीं बीते 16 मई और 17 मई यानि कि दो दिनों में ही कोरोना के 10 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। 17 मई को 24 घंटे के अंदर 5200 से ज्यादा केस सामने आए, जबकि 16 मई को 4800 से ज्यादा मामले सामने आए थे। अन्य दूसरे देशों की तुलना में भारत में कोरोना मृत्यु दर काफी कम है, वहीं मरीजों के ठीक होने के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1