देश के 170 जिले बने कोरोना हॉटस्पॉट, 11.41% रोगी संक्रमण से उबरे

देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है। इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिलों की भी पहचान की गई है, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बीते बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि इन जिलों के सर्वाधिक संक्रमण प्रभावित इलाकों में मरीजों के जल्द पहचान करने के लिये घर घर जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा। इसके तहत जिले के स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के अधिकारी लोगों के घर जाकर खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ वाले मरीजों की पहचान कर ये सुनिश्चित करेंगे कि इनमें कोरोना वायरस का संक्रमण है नहीं, और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ऐसे मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा, साथ ही अन्य लोगों को भी क्वारंटीन किया जाएगा। इसके साथ ही ये जानकारी भी दी गई कि लॉकडाउन के दूसरे चरण की रणनीति में170 हॉटस्पॉट जिलों में संक्रमण वाले इलाकों में सघन अभियान चलाया जाएगा। साथ ही गैर हॉटस्पॉट सभी 207 जिलों में पूरी ऐहतियात बरती जाएगी जिससे इन इलाको में कोरोना वायरस बड़े स्तर पर ना फैले।

आपको बता दें कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थय मंत्रालय की ओर से तीन जोन बनाए हैं। इसमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन शामिल हैं। बता दें रेड जोन में 170 हॉट स्पॉट हैं। इसमें 123 जिले ऐसे हैं जहां ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 11,933 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 392 लोगों की मौत हुई है। 1343 लोग ठीक हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1