भारत में भी कोरोना वायरस बड़ी ही तेजी से पैर पसार रहा है। ताजा आकड़ों की बात करें तो इस वक्त देशभर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या करीब 9 हजार 3 सौ के पार पहुंच गई है। वहीं मरने वालों के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। इस वक्त कोरोना से 324 लोगों की जान जा चुकी है। देश में महाराष्ट्र कोरोना का सेंटर बन गया है। अब खबर है कि महाराष्ट्र सरकार के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के 14 निजी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 14 स्टाफ में 5 पुलिस कॉन्स्टेबल हैं जो उनकी सुरक्षा में तैनात हैं, जबकि बाकी 9 लोगों में उनके निजी स्टाफ, घर के नौकर और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं। जिसे देखते हुए खुद मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ क्वरनटीन हो गए हैं। इस मामले पर खुद एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड़ ने बीते सोमवार को जानकारी दी थी कि वो एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद उन्होंने क्वारनटीन में जाने का फैसला लिया था। जितेंद्र अव्हाड़ के बंगले में काम करने वाले कई कर्मचारी समेत उनके निजी स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है। कोरोना की वजह से क्वारनटीन पर जाने वाले वे राज्य के पहले मंत्री हैं।
