COVID VACCINE

कोविड वैक्सीन देश के हर एक नागरिक के लिए उपलब्ध होगी, कोई भी नहीं छूटेगा- पीएम मोदी

कोरोना वायरस का संकट देश और दुनिया में बरकरार है। भारत में इस वक्त Corona की कई Vaccine पर ट्रायल चल रहा है, इस सबके बीच प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री Narendra Modi का कहना है कि जब भारत में Covid Vaccine उपलब्ध होगी, तो हर नागरिक को Vaccine दी जाएगी, कोई भी छूट नहीं पाएगा।

एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने Corona Vaccine को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने वैक्सीन के सवाल पर कहा, ‘मैं देश को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि जैसे ही देश में वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर किसी को Vaccine दी जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा’।

कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि भारत में सरकार के वक्त पर लिए गए फैसलों और लोगों की मदद से काफी जान बच पाई हैं, Lockdown लगाने और फिर अनलॉक की प्रक्रिया में जाने की टाइमिंग पूरी तरह से सही थी।

इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि Coronavirus का संकट अभी भी बरकरार है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। त्योहार के दिनों में लोगों को अधिक सतर्क रहना चाहिए, ये मौका किसी भी तरह की ढील देने का नहीं है।

आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से अभी से ही Vaccine डिस्ट्रिब्यूशन की तैयारियां की जा रही हैं, ताकि वक्त आने पर पूरे देश में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके। एक अनुमान के अनुसार, सरकार ने शुरुआती तौर पर सभी देशवासियों को Vaccine उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये तक का बजट रखा है। एक व्यक्ति को Vaccine देने में करीब 385 रुपये तक का खर्च आएगा।

हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसका एलान नहीं किया गया है और ना ही भारत सरकार की ओर से किसी तरह के आधिकारीक प्लान की घोषणा की गई है। लेकिन देश में वैज्ञानिक लगातार Vaccine बनाने को लेकर काम कर रहे हैं और Vaccine का ट्रायल अब आगे की स्टेज में पहुंच गया है।

दरअसल, हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में एलान किया था कि सत्ता में आने पर सभी बिहारवासियों को मुफ्त में Covid Vaccine उपलब्ध कराएगी। जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे थे, राजनीतिक दलों ने सरकार की Covid Vaccine प्लान पर निशाना साधा था और इसे चुनावी फायदे से जोड़ा था।


बीजेपी ने सफाई दी थी कि भारत सरकार की ओर से जिस तरह राज्य सरकार को Vaccine दी जाएगी, उसके बाद BJP की सरकार राज्य सरकार के स्तर पर लोगों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1