बिहार में प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री कोरोना टीका, जन्मदिन पर CM नीतीश लेंगे कोरोना का टीका

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार दोपहर बाद एक बजे पटना स्थित आइजीआइएमएस (IGIMS) में COVID-19 का टीका (Corona Vaccine) लेकर तीसरे चरण के नि:शुल्क टीकाकरण की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित अन्य मंत्री, नेता और अधिकारी भी टीका लेंगे। बता दें कि एक मार्च को ही CM नीतीश कुमार का जन्मदिन है।

फिलहाल सुबह 10 बजे से पंजीकरण शुरू होगा और 3 मार्च से 50 निजी व 625 सरकारी अस्पतालों में टीका लगवाये जा सकेंगे। एक सप्ताह बाद वेलनेस सेंटर भी जुड़ जाने पर 800 सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की व्यवस्था होगी। तीसरे चरण में एक करोड़ 30 लाख लोगों के टीकाकरण का अनुमानित लक्ष्य है। यह निर्णय CM की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1