कोरोना का कहर – सिवान जिले में 29 , सिवान,बेगूसराय व नवादा की सीमाएं सील, कर्फ्यू जैसे हालात

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का सबब बन रहे हैं। अभी तक कोरोना के कुल 60 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सर्वाधिक सिवान के हैं। सिवान, गोपालगंज, पटना, मुंगेर व गया आदि कुछ जिलों में अधिक मामले मिलने के कारण वहां सरकार व प्रशसन की खास नजर है। सिवान, बेगूसराय व नवादा जिलों के खास इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट(Hot Spot) के रूप में चिह्नित कर सील कर दिए गए हैं।  वहां लॉकडाउन(Lockdown) का इतनी सख्‍ती से पालन कराया जा रहा है कि कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं।

बिहार में कोरोना संक्रमण को ले गुरुवार का दिन अच्‍छा नहीं रहा। एक ही दिन एक दर्जन पॉजिटिव मामले मिलने से हड़कम्‍प तो मचना ही था। इनमें से 17 मामले सिवान के थे। उनमें भी 16 एक ही परिवार के। सिवान के उक्‍त कोरोना पॉजिटिव परिवार का एक युवक हाल ही में ओमान से लौटा था। सिवान के इस परिवार के अलावा गुरुवार को मिले शेष तीन मामलों में एक सिवान का ही था। वह 16 मार्च को दुबई से लौटा था। जबकि, दो अन्‍य बेगूसराय के थे। इसके बाद बिहार सरकार कोरोना को लेकर और गंभीर हो गई है।

तीन जिलों में हॉट स्पॉट चिह्नित, इलाके सील

बिहार के तीन जिलों के अलग-अलग स्थानों को कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सरकार ने पूरे इलाके को सील करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस बाबत गुरुवार को कहा कि पुलिस महकमे को अलर्ट कर पूरी स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

सील इलाके किए गए, जानिए

हॉट स्पाट के रूप में सिवान में रघुनाथपुर पहले स्थान पर है। वहां एक ही परिवार के 14 लोग संक्रमित हैं। इसका 10 प्रखंडों के 37 गांवों पर इसका असर पड़ा है, क्योंकि तीन किमी के दायरे में जो भी गांव आ रहे हैं, उन्‍हें संभावित संक्रमण के दायरे में लिया गया है। इसके अतिरिक्त सात किमी के दायरे को बफर जोन में डाला गया है। वैसे सीवान जिले में संक्रमण के जो मामले आए हैं, जिनमें चार ठीक भी हो चुके हैं।

बेगूसराय जिले के जिन इलाकों को सील किया गया है उनमें मंसूरचक प्रखंड, कादराबाद, गणपतौर, बहरामपुर, बनवारीपुर, कौलियापुर और मानोपुर प्रमुख हैं। वहीं, नवादा शहर सहित उसके आसपास के तीन किमी के इलाके को पूरी तरह से सीलबंद कर दिया गया है।

सील इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात, पुलिस तैनात

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस संबंध में कहा कि जिन इलाकों को सील किया गया है वहां कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी। किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं रहेगी। यहां तक कि लोग सब्जी और दूध के लिए भी घर से नहीं निकल सकेंगे। पूरी स्थिति  को नियंत्रित किए जाने को ले तीन कंपनी अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है। कई इलाकों में रैफ के जवानों को तैनात किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1