Delhi Corona Update

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट, दो हजार से अधिक आए नए मरीज, 5 संक्रमितों की मौत

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से लोगों को डरा दिया है. पिछले 24 घंटों में केवल दिल्ली के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित 2073 नए मामले आए हैं. वहीं, इस संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 1437 मरीज ठीक हुए हैं. इसी तरह संक्रमण दर 11.64% पर पहुंच गया है, जबकि सक्रिय मामले 5,637 हैं.

वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि दिल्ली में बुधवार को नाइजीरिया की 31 वर्षीय महिला में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुयी, जिसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर चार हो गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के नये मामले सामने आने के बाद अब देश में इस संक्रमण से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर नौ पर पहुंच गयी है.

सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी
उन्होंने बताया कि देश में वह पहली महिला है जिसमें मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुयी है. मंकीपॉक्स संक्रमण में बुखार हो जाता है और हाथ पर घाव हो जाते हैं. सूत्रों ने बताया कि महिला को बुखार है और उसके हाथ में घाव हैं, और उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उसका नमूना जांच के लिये भेजा गया था और बुधवार को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुयी. उन्होंने बताया कि हाल ही में उसकी किसी विदेश यात्रा की जानकारी नहीं मिली है. गौरतलब है कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1