corona virus mutation news

Corona Delta Variant: एक म्यूटेशन के जाने और दूसरे के आने से बेकाबू हुए हालात, CSIR के रिसर्च में खुलासा

अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के एकाएक सिर उठाने की वजह डेल्टा वेरिएंट में अचानक एक म्यूटेशन खत्म होना तथा दूसरा पैदा होना है। वैज्ञानिक एवं औद्यौगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के शोधकर्ताओं का कहना है कि इस म्यूटेशन की वजह से अचानक डेल्टा वेरिएंट बेकाबू हो गया और उसने उस समय धीरे-धीरे फैल रहे यूके वेरिएंट को भी पछाड़ दिया। Corona Delta Variant

CSIR की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एवं इंट्रीग्रेटिव बायोलॉजी (ICIB) के निदेशक डॉ. अनुराग अग्रवाल एवं अन्य वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार डेल्टा वेरिएंट B.1.617 ने फरवरी-मार्च में बढ़ना शुरू किया। लेकिन मार्च आखिर में इस वेरिएंट में फिर से बदलाव नोट किए गए थे। इसके एक वेरिएंट में म्यूटेशन E484Q अचानक खत्म हो गया तथा उसकी जगह म्यूटेशन T478के उत्पन्न हो गया। इसके बाद बीमारी का तेजी से फैलाव देखा गया। Corona Delta Variant

उन्होंने यह नतीजा दिल्ली में किए गए संक्रमितों के जीनोम सिक्वेंसिंग के आधार पर निकाला है लेकिन करीब-करीब पूरे देश में इसी प्रकार की स्थिति पैदा होने का अनुमान है। इस नए म्यूटेशन यानी बी.1.617.2 को ही ब्रिटेन और डब्ल्यूएचओ ने चिंता का कारण बताया है तथा यह दुनिया के कई देशों में अब तक फैल चुका है। Corona Delta Variant

मेडरेक्सीव जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में दावा किया गया है कि इस म्यूटेशन के बाद वायरस ने इंसान द्वारा हासिल प्रतिरोधक क्षमता से भी बचने की ताकत हासिल कर ली। नतीजा यह हुआ कि जिन लोगों को पहले कोरोना संक्रमण हो गया था, या जो पूर्व में सीरो पॉजीटिव पाए गए थे, उन्हें भी दोबारा संक्रमण हुआ। आईजीआईबी कुछ लोगों में एंटीबॉडी की निगरानी कर रहा है। उसने पाया कि जनवरी-फरवरी के दौरान सिरो पॉजीटिव लोगों में एंटीबॉडी कम हो गई थी। लेकिन मार्च में फिर बढ़ गई। इसका मतलब यह हुआ है कि उन्हें दूसरी बार संक्रमण हो चुका है। Corona Delta Variant

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1