Coronavirus Cases in Maharashtra

Corona Cases in India: कोरोना की रफ्तार देख सरकार हुई अलर्ट, यहां जानिए नई गाइटलाइन

Corona Cases in India: महाराष्‍ट्र में कोरोना (Corona) की रफ्तार बेकाबू होने की ओर है। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) संक्रमण के 2813 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक शख्स की संक्रमण से मौत हो गई है। राज्‍य में संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है। महानगर मुंबई में भी संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुंबई में बीते 24 घंट में कोरोना के 1702 नए केस सामने आए हैं।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में भी संक्रमितों की संख्‍या में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 622 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। एक दिन पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना (Corona) के 564 नए केस सामने आए थे, जो 15 मई के बाद सबसे ज्यादा रहे। दिल्‍ली संक्रमण दर बढ़कर 3.17 फीसद पर पहुंच गई है।


इसके साथ ही दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना (Corona) संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19,10,613 हो गया है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,216 हो गई है। राज्‍य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 9,630 बिस्तर हैं, जिनमें से 85 बेड्स भर चुके हैं।

इसके साथ ही देशभर में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि होने लगी है। गुरुवार को नए मामलों में 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, एक दिन पहले 41 प्रतिशत मामले बढ़े थे। दैनिक संक्रमण दर भी 111 दिन के बाद दो प्रतिशत को पार कर 2.13 प्रतिशत पर पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.31 प्रतिशत हो गई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 7,240 मामले मिले हैं जो 99 दिन बाद सबसे अधिक हैं। इस दौरान 8 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिनमें छह मौतें अकेले केरल से हैं। एक दिन पहले 5 हजार से ज्यादा मामले पाए गए थे।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मामलों में 3,641 की वृद्धि दर्ज की गई है और इनकी संख्या बढ़कर 32,498 हो गई है जो कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 98.71 प्रतिशत और मृत्युदर 1.21 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के मुताबिक अब तक कोरोना (Corona) रोधी वैक्सीन की कुल 194.61 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1