Congress leaders are appealing to press NOTA to defeat whom in MP? Know the whole matter

Election 2024: में किसे हराने के लिए NOTA दबाने की अपील कर रहे कांग्रेसी नेता? जानें पूरा मामला

Election 2024: लोकसभा चुनाव में 3 चरणों का मतदान हो चुका है. 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी. इसी बीच मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. यहां पर कांग्रेस के नेता लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे NOTA का बटन दबाएं. ये अपील लोगों के बीच पहुंचकर और सोशल मीडिया पर की जा रही है.

कांग्रेस के नेताओं से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया था. जिसके बाद बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. इसी को लेकर लोगों से अपील की जा रही है कि लोग नोटा का बटन दबाएं. जिससे बीजेपी को सबक मिले. कांग्रेस का मानना है कि ऐसा करने पर बीजेपी को सही रास्ते पर लाया जा सकता है.

कांग्रेस किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगी
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि पार्टी किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगी. भाजपा को सबक सिखाने के लिए पार्टी के लोग जनता से अपील कर रहे हैं कि वे सभी लोग NOTA का इस्तेमाल करें.

कांग्रेस नेता ने की अपील
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि “हमारे प्रत्याशी को कुछ लोगों ने चोरी कर लिया है. उन लोगों ने आपसे वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया. इसलिए अगर इन चोरों को जवाब देना चाहते हैं तो नोटा पर वोट करके इस लोकतंत्र बचाने के लिए सामने आएं.

वहीं कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि “इंदौर के वोटर्स ने पिछले साल नगर निगम और असेंबली इलेक्शन में बीजेपी को जीत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी ने अक्षय कांति बम को लालच देकर नामांकन वापस करा लिया. अब समय आ गया है कि जनता इसका जवाब NOTA के जरिए भाजपा को दे.

35 साल से बीजेपी का सीट पर कब्जा
गौरतलब है कि बीजेपी पिछले 35 सालों से इंदौर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करती आई है. इस बार कांग्रेस के पास उम्मीदवार भी नहीं है, जो बीजेपी के सामने चुनाव लड़ सके. अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उसे दूसरा उम्मीदवार खड़ा करने की अनुमति दी जाए. हालांकि SC ने इस याचिका को खारिज कर दिया था.

कांग्रेस की ओर से की जा रही नोटा की अपील को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लोगों को नोटा दबाने के लिए उकसाना लोकतंत्र में अपराध है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1