Occupation of government land

यूपी सरकार का बड़ा एक्शन-सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों से वसूला जाएगा किराया

राजनीतिक जुलूस, धरना-प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपित्त को नुकसान पहुंचाने पर आरोपितों से क्षतिपूर्ति की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों से किराये की वूसली करने की भी तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यदि कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा तो उससे कब्जे के दौरान की अवधि का किराया भी वूसला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसके अनुरूप जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर माफिया व अपराधियों द्वारा सरकारी जमीनों व संपित्तयों पर किए गए अवैध कब्जों को अभियान के तहत मुक्त कराया जा रहा है। अब इस कड़ी में उनसे कब्जे के दौरान की अवधि का किराया वसूलने की कार्रवाई भी होगी। माना जा रहा है कि बीते दिनों सरकारी जमीनों से जो अवैध कब्जे मुक्त कराए गए हैं, उनमें आरोपितों से जल्द किराया वसूलने की कसरत शुरू होगी। सूबे में अब तक माफिया व अपराधियों की 300 करोड़ से अधिक संपित्त जब्त की गई है। अवैध कब्जा कर बनाई गईं कई इमारतों पर प्रशासन को बुलडोजर भी चल चुका है।


माफिया व अपराधियों की 300 करोड़ से अधिक संपित्त जब्त : बता दें कि उत्तर प्रदेश में माफिया व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कार्रवाई का सिलसिला जारी है। राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस ने अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर इस वर्ष गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की काली कमाई से जुटाई गई 300 करोड़ रुपये से अधिक की संपित्त जब्त की गई है। बीते मंगलवार को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस ने कुख्यात मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, सलीम, रुस्तम, सोहराब व खान मुबारक समेत अन्य माफिया के गुर्गों पर शिकंजा कसा है। लखनऊ में एक साथ 42 स्थानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने मुख्तार के करीबी अभिषेक बाबू व शहजादे कुरैशी समेत 11 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है।


गैंगस्टर एक्ट के तहत 8906 आरोपित हुए गिरफ्तार –
DGP के पीआरओ SSP अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि एक जनवरी से 31 अगस्त के बीच पुलिस ने सूबे में गैंगस्टर एक्ट के तहत 2703 मुकदमे दर्ज कर 8906 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत 439 मामलों में पुलिस ने अपराधियों की करीब 266.31 करोड़ रुपये की संपित्त जब्त की है। इसी कड़ी में सीतापुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 12 मामलों में 83 लाख, बस्ती पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में 3 अपराधियों की 36 लाख तथा बलरामपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपित अहमद सई की करीब 91 लाख की संपित्त जब्त की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1