अब मास्क न पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना-CM योगी

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में Coronavirus के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों हालात और भयावह हो गये हैं। सरकार के दिशा-निर्देश के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री Yogi Aditya Nath इस लापरवाही पर सख्त नजर आये हैं और उन्होंने Mask न लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। सरकार ने Mask न पहनने पर जुर्माना राशि 500 रुपये कर दी है। इसकी अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

CM YOGI ने मंगलवार को अनावश्यक आवागमन को रोकने तथा Mask का अनिवार्य रूप से उपयोग कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थान पर कोई बगैर Mask लगाए मिले तो उस पर जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को कहा। इसके बाद राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब पहली बार में ही नियमों के उल्लंघन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद जितनी बार व्यक्ति बिना Mask पहने मिलता है, प्रत्येक बार 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

प्रसाद ने बताया कि लोगों द्वारा नियमों को हल्के में लेने और उसका पालन नहीं करने के कारण ऐसा किया जा रहा है। इससे पहले Mask न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लिया जाता था। उन्होंने कहा कि 2-3 दिन में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क, रूमाल या मुंह ढके बाहर निकलने पर जुर्माने का प्रावधान है। अभी तक पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपये, दूसरी बार में भी 100 रुपये और तीसरी बार के साथ हर बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम है। लेकिन, लोगों की लापरवाही देखते हुए अब सरकार ने सख्ती करने का फैसला किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1